पिथौरागढ़ में साल और तुन की 648 नग लकड़ी बरामद, पुलिस और वन विभाग की टीम के पहुंचते ही भाग गए तस्कर

छह स्थानों पर दल ने 150 नग साल की कच्ची लकड़ी सानन के 42 नग तुन के 127 नग तुन के 162 तख्ते तुन की कच्ची लकड़ी के सात स्लीपर तुन की पुरानी लकड़ी के सौ नग साठ बल्लियां कुल 648 नग बरामद किए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 05:45 PM (IST)
पिथौरागढ़ में साल और तुन की 648 नग लकड़ी बरामद, पुलिस और वन विभाग की टीम के पहुंचते ही भाग गए तस्कर
गांव से एक किमी दूर से पैदल चल कर पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबिश दी।

जागरण संवादाता, पिथौरागढ़ : जंगलों से भारी संख्या में इमारती लकड़ी के वृक्षों का अवैध कटान हो रहा है। अस्कोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलानी में पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रू प से साल और तुन की लकड़ी के 648 नग बरामद किए हैं। जंगल में अवैध ढंग से लकड़ी का चिरान किया जा रहा था। पुलिस और वन विभाग के पहुंचते ही तस्कर मौके से फरार हो गए ।

शनिवार सायं अस्कोट थाना पुलिस को मुखबिर से कनालीछीना तहसील के दौलानी के जंगल में साल और तुन के हरे पड़ काट कर लकड़ी चीरने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय, वन दरोगा सलमान हुसैन, बलदेव गोस्वामी, पुलिस जवान निर्मल किशोर, दिनेश राणा, महेश बोरा, संजीत राणा और होमगार्ड जवान योगेश चौहान की टीम 43 किमी दूर दौलानी पहुंची। गांव से एक किमी दूर से पैदल चल कर पुलिस और वन विभाग की टीम ने दबिश दी।

संयुक्त दल को आधा दर्जन स्थानों पर साल और तुन के हरे वृक्ष काट कर लकड़ी का चिरान, कटान कर रहे थे। पुलिस और वन विभाग की टीम को देखते हुए कार्य कर रहे मजदूर मौके से फरार हो गए। इस दौरान छह स्थानों पर दल ने 150 नग साल की कच्ची लकड़ी, सानन के 42 नग, तुन के 127 नग, तुन के 162 तख्ते , तुन की कच्ची लकड़ी के सात  स्लीपर  ,तुन की पुरानी लकड़ी के सौ नग , साठ बल्लियां कुल 648 नग बरामद किए। बरामद लकड़ी वन विभाग को सुपुर्द की गई। 

बरामद माल तीन लोगों का होना बताया गया है। जिनमें कुशल सिंह ख्ड़ायत निवासी मल्ली चमडुंगरी की 481 नग, पुष्कर सिंह निवासी दौलानी की 160 नग, जीत सिंह सामंत निवासी दौलानी के सात नग हरी लकड़ी है। वन विभाग तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्यवाही कर रहा है।

chat bot
आपका साथी