बैंक से रुपये निकालकर आ रहे व्‍यक्ति को चार लाख रुपये दिखाकर ठगे 50 हजार NAINITAL NEWS

नगर में पैसे ठगने वाले गिरोह सक्रिय हो चले हैं। बैंक से पैसे निकालकर आ रहे एक व्यक्ति से दो लोग 50 हजार रुपये ठगकर फरार हो गए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 12:15 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 12:15 PM (IST)
बैंक से रुपये निकालकर आ रहे व्‍यक्ति को चार लाख रुपये दिखाकर ठगे 50 हजार NAINITAL NEWS
बैंक से रुपये निकालकर आ रहे व्‍यक्ति को चार लाख रुपये दिखाकर ठगे 50 हजार NAINITAL NEWS

रामनगर, जेएनएन : नगर में पैसे ठगने वाले गिरोह सक्रिय हो चले हैं। बैंक से पैसे निकालकर आ रहे एक व्यक्ति से दो लोग 50 हजार रुपये ठगकर फरार हो गए। जांच में संदिग्‍धों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। 

मोहल्ला बड़ी मस्जिद निवासी वसीर अहमद राज मिस्त्री हैं। गुरुवार को एक मकान मालिक द्वारा उन्हें 50 हजार रुपये निकालने के लिए चेक दिया गया था। वसीर ने पंजाब नेशनल बैंक से 50 हजार रुपये निकाले तो वह नोट गिनने लगे। इस बीच एक व्यक्ति आया उसने कहा कि उसे अभी 50 हजार रुपये एक युवक को देने है। जबकि उसके पास गड्डी में बंधे चार लाख रुपये है, लेकिन यह पूरे पैसे उसे अपने खाते में जमा करने है। यह पैसे जमा करके वह तत्काल खाते से 50 हजार रुपये निकालकर वापस कर देगा। वसीर ने मदद करने के लिए उसे 50 हजार रुपये दे दिए। ठग ने 50 हजार रुपये मौके पर पहुंचे युवक को थमा दिए। गड्डी में बंधे अपने चार लाख रुपये उसे थमाते हुए कहा कि वह युवक को बाहर तक छोड़कर आ रहा है। ठग बैंक नहीं पहुंचा तो वसीर ने नोटों की गड्डी खोली तो उसके भीतर सारे कागज के टुकड़े मिले। ठगी होने पर उसने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने बैंक व आसपास के सीसीटीवी चेक किए। पुलिस ने ठग के हुलिए के आधार पर जांच शुरू कर दी है। 

chat bot
आपका साथी