पुलिस तैराकी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी हरिद्वार का दबदबा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : तीन दिवसीय 18वीं पुलिस अंतरजनपदीय-वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 May 2018 09:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2018 09:44 PM (IST)
पुलिस तैराकी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी हरिद्वार का दबदबा
पुलिस तैराकी प्रतियोगिता में 40वीं वाहिनी हरिद्वार का दबदबा

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : तीन दिवसीय 18वीं पुलिस अंतरजनपदीय-वाहिनी तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। तैराकी प्रतियोगिता में 40 वी वाहिनी पीएसी हरिद्वार 207 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। देहरादून 120 अंकों के साथ दूसरे और आइआरबी द्वितीय हरिद्वार 105 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रही।

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर डॉ. राजीव रौतेला ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहना बेहद जरूरी है। इसके लिए तैराकी और दौड़ अच्छा माध्यम है। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बागेश्वर के कांस्टेबल जीवन को सर्वश्रेष्ठ तैराक का खिताब दिया गया। इस दौरान डीएम विनोद कुमार सुमन, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, सीओ दिनेश ढौंढियाल, कोतवाल केआर पांडे, एसएसआई एमएस दसौनी शामिल रहे।

----------------------------

:50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक तैराकी:

:प्रथम-कांस्टेबल पुष्कर शाह, आइआरबी द्वितीय

:द्वितीय-कांस्टेबल दीपक कुमार आइआरबी द्वितीय

:तृतीय-कांस्टेबल देवेन्द्र राणा 31वीं वाहिनी

----------------------------

:चार सौ मीटर फ्री स्टाइल

:प्रथम-एफएम नितेश खेतवाल एसडीआरएफ

:द्वितीय-कांस्टेबल अजय गुसाई 40वीं वाहिनी

:तृतीय-कांस्टेबल विनेश खेमान आइआरबी द्वितीय

---------------------------

:200 मीटर व्यक्तिगत रिले

:प्रथम-कांस्टेबल जितेन्द्र ंिसंह 40वीं वाहिनी पीएसी

:द्वितीय-कांस्टेबल जीवन गिरी जनपद बागेश्वर

:तृतीय-कांस्टेबल विनय सिंह जनपद चंपावत

---------------------------

:200 मीटर बटरफ्लाई

:प्रथम-जीवन गिरी जनपद बागेश्वर

:द्वितीय-कांस्टेबल अनिल कुमार 31वीं वाहिनी पीएसी

:तृतीय-कांस्टेबल किशोर कुमार 46वीं वाहिनी पीएसी

--------------------------

:50मीटर फ्री स्टाइल

:प्रथम-कांस्टेबल नवीन कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी

:द्वितीय-कांस्टेबल विनय कुमार जनपद चंपावत

:तृतीय-मनोज बहुखंडी जनपद नैनीताल

--------------------------

:4 गुणा100 मीटर रिले स्टाइल

:प्रथम-सिपाही अनूप तोमर, दिनेश जोशी, जितेन्द्र सिंह 40वीं वाहिनी

:द्वितीय-सिपाही वीरेंद्र कोरंगा, देवेंद्र राणा, अनिल कुमार, राकेश कुमार 31वीं वाहिनी

:तृतीय-सिपाही पुष्कर शाह, ओमदत्त, विनेश खेमान, सचिन आईआरबी द्वितीय

chat bot
आपका साथी