फुटबाल में चमके रामनगर के तीन खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, रामनगर : तीन खिलाड़ियों ने फुटबाल में अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नगर का नाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 07:11 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 07:11 PM (IST)
फुटबाल में चमके रामनगर के तीन खिलाड़ी
फुटबाल में चमके रामनगर के तीन खिलाड़ी

संवाद सहयोगी, रामनगर : तीन खिलाड़ियों ने फुटबाल में अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नगर का नाम रोशन किया है। जिसमें से दो का चयन स्पोटर््स हॉस्टल में तो एक का चयन देश के प्रोफेशनल क्लब में हुआ है।

स्थानीय यजदानी फुटबाल स्पोर्ट्स अकादमी के फै जान ने अपने बेहरीन खेल की बदौलत स्पोर्ट्स हॉस्टल हल्द्वानी में अपनी जगह बनाई है। फैजान ने बताया कि उनके कोच शाहिद अंसारी उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने के लिए निरंतर लगभग पांच घटे अभ्यास कराते थे। कहा कि वह फुटबाल को अपना कॅरियर बनाकर माता पिता के सपनों को साकार करना चाहते हैं।

स्पोटर््स हॅास्टल हल्द्वानी से प्रशिक्षण पाने वाले जीशान अंसारी का चयन देश के नामचीन फुटबाल क्लब देहली डाइनामोश में हुआ है। बीती दो जून को क्लब के कोच ने उन्हें अपने क्लब से खेलने के लिए चुना है। जीशान के खेल से प्रभावित होकर बंगलुरू एफसी क्लब ने भी उन्हें अपने यहां ट्रायल के लिए बुलाया है। रामनगर निवासी जीशान अभी स्पोर्टस हॉस्टल हल्द्वानी में रहते हैं। वह पांच बार राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 में अपने खेल का प्रर्दशन कर चुके हैं।

पीरूमदारा निवासी अभिसार तिवारी का भी चयन स्पोटर््स कॉलेज पिथौरागढ़ के लिए हुआ है। अभिसार दिसंबर 2016 में वाराणसी में अंडर-14 में राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अभिसार के पिता संतोष तिवारी पेशे से शिक्षक हैं।

chat bot
आपका साथी