तरबूज वालों पर नजर टेढ़ी, फुटपाथ से हटाया

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नैनीताल रोड पर फुटपाथ पर जगह-जगह बिक्री के लिए बैठे तरबूज वालों पर प्रश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)
तरबूज वालों पर नजर टेढ़ी, फुटपाथ से हटाया
तरबूज वालों पर नजर टेढ़ी, फुटपाथ से हटाया

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : नैनीताल रोड पर फुटपाथ पर जगह-जगह बिक्री के लिए बैठे तरबूज वालों पर प्रशासन ने डंडा चलाया है। डीएम के आदेश पर सड़क पर उतरी नगर निगम की टीम ने सोमवार को करीब 10 जगहों से तरबूज की दुकानों को हटाया और भविष्य में फुटपाथ पर दुकानें लगाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर निगम की कार्रवाई से तरबूज विक्रेताओं के बीच अफरा-तफरी मची रही।

शहर के सबसे व्यस्त मार्ग नैनीताल रोड के किनारे इन दिनों फुटपाथ पर तरबूज वालों ने जगह-जगह दुकानें लगा रखी है। इससे हादसे की आशंका को देखते हुए डीएम दीपक रावत ने नगर निगम प्रशासन को इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम के फरमान पर सक्रिय हुई नगर निगम की टीम ने कर अधीक्षक विजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में अभियान शुरू किया। इस दौरान तिकोनिया से लेकर काठगोदाम के बीच दुर्गा सिटी सेंटर, देवाशीष होटल, वीर शिबा के पास, होटल त्रिशूल व महारानी, जजी के सामने सहित कई जगहों पर फुटपाथ पर दुकान लगाए तरबूज वालों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से तरबूज वालों में हड़कंप मचा रहा। विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अभी सभी दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। टीम में कर निरीक्षक पूजा और भरत त्रिपाठी भी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी