ओवरलोडिंग व फोन प्रयोग करने पर तीन लाइसेंस निलंबन

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : ओवरलोडिंग और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर परिवहन विभाग न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Apr 2017 09:16 PM (IST) Updated:Fri, 21 Apr 2017 09:16 PM (IST)
ओवरलोडिंग व फोन प्रयोग करने पर तीन लाइसेंस निलंबन
ओवरलोडिंग व फोन प्रयोग करने पर तीन लाइसेंस निलंबन

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : ओवरलोडिंग और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर परिवहन विभाग ने तीन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए। साथ ही फिटनेस से खिलवाड़, टैक्स जमा न करने और कागजात प्रस्तुत न करने पर आठ वाहन सीज कर दिए। इसके अलावा 52 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए।

शुक्रवार को एआरटीओ डॉ. गुरुदेव सिंह व परिवहन कर अधिकारी असित कुमार के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा व हल्द्वानी-बरेली रोड पर निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान क्षमता से अधिक सवारी मिलने पर दो मैजिक वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए। इसी बीच मोबाइल फोन पर बात करते पकड़े गए एक टैक्सी चालक का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया। चेकिंग के दौरान एक यूटिलिटी वैन बिना फिटनेस फर्राटा भरते हुए पकड़ी। वहीं एक बस बिना टैक्स चुकाए सवारी ढोती पाई गई। दो ट्रक, दो डिलिवरी वैन के साथ ही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक चालक वाहन के कागजात नहीं दिखा पाए। सभी वाहन सीज कर दिए गए।

chat bot
आपका साथी