ग्राम पंचायतों में किया किसान क्लब का गठन

कालाढूंगी : नाबार्ड के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट किच्छा के तत्वावधान में विकास खंड के ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 09:44 PM (IST)
ग्राम पंचायतों में किया किसान क्लब का गठन
ग्राम पंचायतों में किया किसान क्लब का गठन

कालाढूंगी : नाबार्ड के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट किच्छा के तत्वावधान में विकास खंड के ग्राम पंचायतों में किसान क्लब का गठन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने किसान क्लब के गठन के उदेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्लब के माध्यम से किसानों को खेती की आधुनिक तकनीक के साथ रवि व खरीफ की फसलों के बारे में कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से नई जानकारी दी जाएगी। नाबर्ड के माध्यम से हर छह माह में 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इंस अंवसर पर कृषि सलाहकार बीपी शर्मा, ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह बिष्ट, हेमंत पाठक, अनिल कंबोज, धर्मदत्त सती, गणेश बहादुर, मोहन तिवारी आशिफ, मीरा परिहार मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी