रोड पर कंगाली, आधा ही होगा सड़कों का काम

अनूप गुप्ता, हल्द्वानी लोनिवि सड़कों को चमकाने का आधा ही काम करेगा। लंबे वक्त से कंगाली के बीच वर्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST)
रोड पर कंगाली, आधा ही होगा सड़कों का काम
रोड पर कंगाली, आधा ही होगा सड़कों का काम

अनूप गुप्ता, हल्द्वानी

लोनिवि सड़कों को चमकाने का आधा ही काम करेगा। लंबे वक्त से कंगाली के बीच वर्ष 2017-18 के बजट की मंजूरी में देरी को देखते हुए प्रमुख अभियंता एचके उप्रेती की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत पूर्व में स्वीकृत सड़कों की लागत के 50 फीसद ही काम होंगे। यहां चीफ इंजीनियर ने भी नैनीताल और रुद्रपुर के सभी 10 डिवीजन में भी यह फरमान जारी कर दिया है।

लंबे वक्त से आर्थिक संकट में फंसे लोनिवि को अपने ठेकेदारों का करोड़ों का भुगतान करना है। हल्द्वानी में ही करीब 70 करोड़ की बकायादारी से लोनिवि उबर नहीं पा रहा है। यही हाल कुमाऊं के अन्य डिवीजनों का भी है, जहां कई अरब की उधारी का भुगतान न होने से सड़क निर्माण का काम ठप पड़ा है। लोनिवि के सामने आर्थिक संकट का हाल यह है कि बजट की कमी को देखते हुए सड़कों के नवीनीकरण के भी पूरे काम करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता की तरफ से भी डिवीजन को पूर्व में स्वीकृत सड़कों पर आधी दूरी पर ही डामर की नई सड़क की लेयर चढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसमें सड़कों का नया निर्माण कराने से लेकर क्रैक और फॉग सिलिंग का काम भी शामिल है। इधर, इस नए आदेश के बाद लोनिवि के डिवीजनों ने वर्ष 2017-18 के प्रस्ताव को नए सिरे से तैयार करना शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि प्रमुख अभियंता की तरफ से प्रदेश में सड़कों के नए कार्यो को करने से पहले की ब्रेक लगाया जा चुका है।

सालाना रिन्यूवल के लिए वर्ष 2017-18 के प्रस्तावित कार्य

-147 लाख से गदरपुर-दिनेशपुर-मदकोटा-हल्द्वानी मोटरमार्ग पर 10 किमी हॉटमिक्स निर्माण

-5.15 लाख से हल्द्वानी में रौतेला कालोनी संपर्क मार्ग का 0.35 किमी हॉट मिक्स निर्माण

-9.63 लाख से लालकुआं में बिंदुखत्ता से घोड़ानाला मार्ग का मैनुअल निर्माण

-2.68 लाख की लागत से कालाढूंगी में ग्राम रामणी आन सिंह में संपर्क मार्ग का निर्माण

-17.66 लाख से कालाढूंगी में कुआंडाट पेट्रालपंप के अवशेष संपर्क मार्ग और बेलियाघड़ा-कालाढूंगी बाईपास तक संपर्क मार्ग

-2.14 लाख से हल्द्वानी में भगवती इनक्लेव फेज-तीन नरसिंह तल्ला कमलुवागांजा मार्ग का निर्माण

-5.35 लाख से लालकुआं में देवपुर सनवाल के आंतरिक संपर्क में मार्ग निर्माण

नए वर्ष में बजट की मंजूरी में देरी को देखते हुए पूर्व में मंजूर सड़कों के नवीनीकरण का आधा काम ही कराया जाएगा। इन सभी कामों को अप्रैल से शुरू कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा रही है।

बीसी बिनवाल, चीफ इंजीनियर, लोनिवि

chat bot
आपका साथी