बेरोजगारों को कर्ज न देने पर बैंकों को फटकार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत बेरोजगारों को कर्ज देने म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 01:00 AM (IST)
बेरोजगारों को कर्ज न देने पर बैंकों को फटकार
बेरोजगारों को कर्ज न देने पर बैंकों को फटकार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत बेरोजगारों को कर्ज देने में हीलाहवाली करने पर नगर आयुक्त केके मिश्रा ने बैंकर्स को फटकार लगाई। साथ ही बैठक में मौजूद न होने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश मातहतों को दिए।

एनयूएलएम की समीक्षा के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में अधिकारियों व बैंकर्स की मीटिंग हुई। समीक्षा में पाया गया कि नगर निगम ने लाभार्थियों को अधिकतम दो लाख का ऋण सात फीसद ब्याज दर पर दिलाने के लिए बैंकों को 269 आवेदन भेजे थे, लेकिन अब तक केवल 88 लोगों के ही लोन स्वीकृत किए गए हैं। बाकी आवेदन या तो बैंकों में लंबित हैं या फिर उन्हें वापस भेज दिए गए हैं। केके मिश्रा ने बैंक अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि वित्तीय साल खत्म होने को है और बैंकों का यह रवैया ठीक नहीं है। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर डीके जायसवाल से कहा कि वह आवेदन पत्र स्वीकृत करने के लिए खासतौर से कोशिश करें। नगर आयुक्त को बताया गया कि मीटिंग में कई बैंकों के अधिकारी शामिल ही नहीं हुए हैं। इस पर उन्होंने संबंधित बैंक अफसरों के खिलाफ लिखा-पढ़ी करने को कहा। इस मौके पर उप नगर आयुक्त नीरज जोशी, सहायक नगर आयुक्त दिलीप कपूर, सिटी मैनेजर एनयूएलएम आइपी पंत सहित कई्र अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी