निहाल नाले के ट्रीटमेंट को लेकर राज्यपाल गंभीर

जागरण संवाददाता, नैनीताल : एतिहासिक राजभवन की तलहटी में निहाल नाले से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 05:56 PM (IST)
निहाल नाले के ट्रीटमेंट को लेकर राज्यपाल गंभीर
निहाल नाले के ट्रीटमेंट को लेकर राज्यपाल गंभीर

जागरण संवाददाता, नैनीताल : एतिहासिक राजभवन की तलहटी में निहाल नाले से हो रहे भूकटाव को रोकने के लिए निर्माणाधीन सुरक्षात्मक कार्यो को लेकर राज्यपाल बेहद गंभीर हैं। उन्होंने निर्माण कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था लोनिवि को दिए हैं। उन्होंने मार्च तक काम पूरा करने की हिदायत भी दी।

मंगलवार को राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल तय कार्यक्रम अनुसार सुबह करीब 11:30 बजे नैनीताल राजभवन पहुंचे। उन्होंने निहाल नाले के सुरक्षात्मक कार्यो को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्यपाल ने सचिव डॉ. भूपेंद्र कौर औलख से सचिव वित्त से समन्वय स्थापित कर प्रोजेक्ट की प्रथम किस्त के तौर पर कम से कम 50 लाख अवमुक्त कराने को कहा, जबकि शेष धनराशि आवंटन के लिए अनुश्रवण भी करें। निहाल नाले के सुरक्षात्मक कार्यो के लिए आपदा प्रबंधन मद से 193 लाख का प्रोजेक्ट मंजूर है। राज्यपाल ने लोनिवि मुख्य अभियंता बीसी बिनवाल से पहले चरण का काम मार्च तक पूरा करने को कहा। बैठक के बाद राज्यपाल ने निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भूस्खलन व भूकटाव रोकने के लिए पौधरोपण को महत्वपूर्ण करार देते हुए कार्यस्थल व राजभवन के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसे पौधे लगाएं जाए जो मिट्टी को जकड़े रहें।

अफसरों ने की अगवानी

इससे पहले राज्यपाल का राजभवन पहुंचने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव, डीआइजी अजय रौतेला, एडीएम बीएल फिरमाल, एएसपी यशवंत चौहान, सीएमओ डॉ. एलएम उप्रेती, उद्यान विभाग के राजभवन प्रभारी कमल जोशी आदि ने अगवानी की और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। राज्यपाल को पुलिस टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

chat bot
आपका साथी