सुबह वाली बाघ व दून पहुंची रात

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मैदानी क्षेत्रों में छाए घने कोहरे ने काठगोदाम आने वाली ट्रेनों का शेड्

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:01 AM (IST)
सुबह वाली बाघ व दून पहुंची रात

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मैदानी क्षेत्रों में छाए घने कोहरे ने काठगोदाम आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल भी बिगाड़कर रख दिया है। सुबह आने वाली लंबी दूरी की बाघ एक्सप्रेस 11 घंटे तो दून एक्सप्रेस ट्रेन साढ़े 12 घंटे देरी से पहुंच सकी। देरी से पहुंची देहरादून एक्सप्रेस को यहां से करीब डेढ़ घटे की देरी से रवाना किया जा सका।

हावड़ा से आने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस का काठगोदाम पहुंचने का निर्धारित समय प्रात: 9:30 बजे है। बुधवार को यह ट्रेन रात 8:33 बजे पहुंच सकी। यही हाल 14120 देहरादून एक्सप्रेस का भी रहा। यह ट्रेन प्रात: 7:10 बजे की बजाय रात 7:50 बजे पहुंच सकी। इस ट्रेन को काठगोदाम से 7:40 बजे रवाना किया जाना था। मेंटीनेंस वर्क के बाद इसे एक घंटा चालीस मिनट की देरी पर 9:20 बजे वापस भेजा गया। दरअसल यह ट्रेन देहरादून के बाद लिंक एक्सप्रेस बनकर इलाहाबाद तक जाती है। कोहरे के चलते बुधवार को यह ट्रेन देहरादून ही घंटों विलंब से पहुंच सकी थी। इसके अलावा जैसलमेर से आने वाली 15013 रानीखेत एक्सप्रेस दो घंटा तथा नई दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी आधे घंटे की देरी से काठगोदाम आई। बाघ व देहरादून एक्सप्रेस के अत्यधिक देरी से आने के कारण पहाड़ जाने वाले यात्री हल्द्वानी में ही फंसे रहे। टैक्सी कारोबारी भी दिन भर ट्रेन के इंतजार में ही रहे।

आठ को नहीं चलेगी रामनगर एक्सप्रेस

हल्द्वानी : मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के मध्य पुल मरम्मत कार्य के चलते आठ दिसंबर को 15033/34 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

chat bot
आपका साथी