लाइफ लाइन पर एक और जिंदगी खत्म

संवाद सहयोगी, गरमपानी : जोखिम भरी 'लाइफ लाइन' पर एक और जिंदगी खत्म हो गई। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 11:51 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 11:51 PM (IST)
लाइफ लाइन पर एक और जिंदगी खत्म

संवाद सहयोगी, गरमपानी : जोखिम भरी 'लाइफ लाइन' पर एक और जिंदगी खत्म हो गई। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर अंतरजनपदीय सीमा पर क्वारब में अनियंत्रित पिकअप वाहन कोसी नदी में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हल्द्वानी स्थित गोदाम से बीज लेकर पिकअप वाहन यूके 04-सीए-8831 सोमवार शाम पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ। हाईवे पर कोसी घाटी पार करने के बाद वाहन अल्मोड़ा की सीमा पर क्वारब के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में चालक भूपाल अधिकारी पुत्र भीम सिंह निवासी भवाली नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन पिकअप असंतुलित होकर करीब सौ मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। दुर्घटना में रातीघाट से सवार हुआ मोहन बिष्ट (36) की मौके पर ही मौत हो गई। चालक भूपाल व एक अन्य सवार खीमानंद पुत्र नंद किशोर निवासी भवाली गाव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मदद को दौड़े। बमुश्किल मृतक का शव व दोनों घायल बाहर निकाले गए। सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। जहा खीमानंद व भूपाल जिंदगी की जंग लड़े रहे हैं।

chat bot
आपका साथी