अब टैंक में नहीं गिरेगा भरतपुरी नाले का पानी

संवाद सहयोगी, रामनगर : कोसी की स्वच्छता को लेकर जागरण की मुहिम का अब असर प्रशासन पर भी साफ दिखाई देन

By Edited By: Publish:Fri, 27 May 2016 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2016 08:11 PM (IST)
अब टैंक में नहीं गिरेगा भरतपुरी नाले का पानी

संवाद सहयोगी, रामनगर : कोसी की स्वच्छता को लेकर जागरण की मुहिम का अब असर प्रशासन पर भी साफ दिखाई देने लगा है।

अब पम्पापुरी नाले का पानी वल्दिया पड़ाव स्थित पेयजल टैंक में नहीं गिरेगा। इसे रोकने के लिए विभागीय कसरत भी शुरू हो चुकी है।

शुक्रवार को एसडीएम पारितोष वर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक में तय हुआ कि पम्पापुरी से निकलने वाले गंदे नाले के ट्रीटमेंट प्लांट का निमार्ण जल संस्थान कराएगा और इसके लिए धनराशि एशियन विश्व बैंक विभाग द्वारा दी जाएगी। इसे अलावा सिंचाई नहरों में गंदगी सीवर डालने वालों को अब सिंचाई विभाग भी नोटिस तामील करवाएगा। तय हुआ कि राजस्व, सिंचाई, पालिका, जल संस्थान की संयुक्त टीम बनाकर नहर के किनारे बसे लोगों को गंदगी न डालने के लिए चेतावनी जारी करेगी। जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कोर्ट में चालान भी किया जाएगा।

इसके अलावा सिंचाई नहरों में गिरने वाले सीवेज को रोकने के लिए पालिका सेफ्टिक टैंक बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगी। पालिका के गंदे नालों की भी रोकथाम पार भी विचार किया गया। इस दौरान ईओ पालिका मनोज दास, सिंचाई विभाग ईई सुधीर कुमार, जल संस्थान ईई केपी त्यागी, नायब तहसीलदार सुदर सिंह, एडीबी के दुर्गेश पंत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी