उत्तराखंड एडवेंचर कार रैली की तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, नैनीताल: तृतीय उत्तराखंड एडवेंचर कार रैली 15 मार्च को गर्जिया रामनगर पहुंचेगी। 16 का र

By Edited By: Publish:Wed, 09 Mar 2016 09:39 PM (IST) Updated:Wed, 09 Mar 2016 09:39 PM (IST)
उत्तराखंड एडवेंचर कार रैली की तैयारियां शुरू

संवाद सहयोगी, नैनीताल: तृतीय उत्तराखंड एडवेंचर कार रैली 15 मार्च को गर्जिया रामनगर पहुंचेगी। 16 का रैली हारदा, बसोट, भिकियासैंण होते हुए चौखुटिया को रवाना होगी।

एडवेंचर रैली को सफल बनाने के लिए बुधवार को डीएम दीपक रावत ने अधिकारियों की बैठक ली। मोहान-गर्जिया पर किसी तरह अवरोध ना हो, यह सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अधिशासी अभियंता रूट का निरीक्षण कर मार्ग को दुरुस्त करेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मोहान तिराहे, गर्जिया-ढि़कुली में मार्ग दर्शन व ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने को कहा। रैली में 35 कार शामिल होंगी जिसमें शामिल 70 लोगों के लिए आवास व भोजन की व्यवस्था कर ली गई है। बैठक में डीएम ने कहा कि शीघ्र हिमालयन माउंटेन बाइकिंग रैली होगी जो नैनीताल, भवाली, खुटानी, पदमपुरी, धारी-धानाचूली बैंड, भटेलिया, नथुवाखान, मोना मोड़ से क्वारब होते हुए अल्मोड़ा प्रस्थान करेगी। इसका शुभारंभ डीएसए मैदान से किया जाएगा। बैठक में एडीएम आरडी पालीवाल व बीएल फिरमाल, जीएम केएमवीएन त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष चौहान, उपनिदेशक पर्यटन जेसी बेरी, एसडीएम राकेश तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी