नैनीताल में बनेगी 'गांधी द हीरो'

जागरण संवाददाता, नैनीताल : गांधी जी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात कर भविष्य संवारा जा सकता है। इस सं

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 09:14 PM (IST)
नैनीताल में बनेगी 'गांधी द हीरो'

जागरण संवाददाता, नैनीताल : गांधी जी के आदर्शो को जीवन में आत्मसात कर भविष्य संवारा जा सकता है। इस संदेश को रुपहले पर्दे के जरिये आसानी से समझा जा सकता है। लिहाजा, मैंने 'गांधी द हीरो' फिल्म बनाने का निर्णय लिया। नायिका ग्रेसी सिंह अहम किरदार निभाएंगी। इसकी शूटिंग नैनीताल के स्कूलों व पर्यटन स्थलों में की जाएगी। यह बात फिल्म निर्देशक मिराक मिर्जा ने बुधवार को सेंट जोजफ कॉलेज में पत्रकारों से कही।

मिर्जा ने कहा कि यह फिल्म एक बिगड़ैल बच्चे की है जिसे बाल सुधार गृह लाया जाता है। जहां उसे लगान फिल्म की मशहूर नायिका ग्रेसी सिंह सुधारने का काम करती हैं जिसमें गांधी जी के तमाम विचारों से वह प्रेरित होता है और अंत में उसमें इस कदर सुधार आता है कि वह स्टूडेंट ऑफ द इयर के खिताब से नवाजा जाता है। फिल्म में संगीत आनंद मिलन का है। निर्देशक मिर्जा ने ही फिल्म की कहानी लिखी है। वह डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं। मिथुन चक्रवर्ती व धर्मेद्र के किरदारों के लिए कई कहानियां लिख चुके हैं। फिल्म के निर्माता जतिन पाठेकर व सोनिया मदान हैं। मिलिंद गुनाजी, नीशा व अनीकेत फिल्म में खास भूमिका में नजर आएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान सगीर खान उनके साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी