संशोधित:::फोटो:::यूजीसी नेट परीक्षा में कुमाऊं विवि का डंका

By Edited By: Publish:Wed, 23 Apr 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 23 Apr 2014 01:06 AM (IST)
संशोधित:::फोटो:::यूजीसी नेट परीक्षा में कुमाऊं विवि का डंका

- 21 छात्रों ने सफलता हासिल कर रचा इतिहास

- छह छात्रों का जेआरएफ श्रेणी में चयन

जागरण संवाददाता, नैनीताल : यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में इस बार कुमाऊं विवि का डंका बज गया है। विवि से पास आउट 21 छात्रों ने नेट परीक्षा पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अधिकांश छात्र एमएड उत्तीर्ण कर चुके हैं।

यूजीसी की नेट परीक्षा पिछले साल 29 दिसंबर हुई थी। सोमवार को घोषित परिणामों में कुमाऊं विवि से पास आउट हेमंत कुमार बिनवाल, दीप तिवारी, अग्रिता बिष्ट, पूनम रानी, दीप्ति नेगी व प्रेमा पांडे ने नेट जेआरएफ अर्थात जूनियर रिसर्च फेलोशिप में सफलता हासिल की है, जबकि राजेंद्र शर्मा, अलताफ अली, गणेश गोस्वामी, कार्तिक शर्मा, किरन बिष्ट, सुनीता जोशी, सुनीता कलखुडि़या, पुष्पा अधिकारी, ज्योति खड़ायत, गीता, नूतन सिंह, कविता वर्मा, नमिता बोरा, गीता द्वितीय, नीलम मरतोलिया समेत कुल 21 प्रतिभाओं ने नेट पास की है। कुलपति प्रो. होशियार सिंह धामी ने कहा है कि चयनित छात्रों ने विवि का गौरव बढ़ाया है।

इनसेट

फोटो:::हेमंत ने फिर गाड़े सफलता के झंडे

नैनीताल: यूजीसी की नेट जेआरएफ परीक्षा में सफल हेमंत बिनवाल ने एक बार फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर में टॉपर सूची में शामिल बिनवाल ने डीएसबी नैनीताल से बीएससी व एमएससी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। एमएससी व एमएड परीक्षा में बिनवाल कुमाऊं विवि में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मूल रुप से चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र के बिनवाल गांव निवासी शिक्षक नरेश बिनवाल व रेवती बिनवाल के पुत्र हेमंत के अब तक चार शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। उसके भाई व बहन उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर सूची में शामिल रहे हैं। उसका लक्ष्य नामचीन शिक्षाविद बनने का है।

फोटो-22 एनटीएल-30

परिचय-हेमंत बिनवाल।

chat bot
आपका साथी