Nainital Coronavirus News Update : स्टेशन प्रबंधक समेत जिले में 112 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत

Nainital Coronavirus News Update जिले में दो दिन बाद फिर कोरोना संक्रमित लोगों आंकड़ा 112 पहुंच गया है। इसमें लालकुआं के स्टेशन प्रबंधक भी शामिल हैं। वहीं एसटीएच में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:05 PM (IST)
Nainital Coronavirus News Update : स्टेशन प्रबंधक समेत जिले में 112 कोरोना पॉजिटिव, दो की मौत
जिले में दो दिन बाद फिर कोरोना संक्रमित लोगों आंकड़ा 112 पहुंच गया है।

हल्द्वानी, जेएनएन : Nainital Coronavirus News Update :जिले में दो दिन बाद फिर कोरोना संक्रमित लोगों आंकड़ा 112 पहुंच गया है। इसमें लालकुआं के स्टेशन प्रबंधक भी शामिल हैं। वहीं एसटीएच में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है। डॉ. सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें बीपी, किडनी की दिक्कत थी और कोरोना संक्रमित भी थे। इसके अलावा नौकुचियाताल भीमताल निवासी 37 वर्षीय मरीज डायबिटीज, निमोनिया, छाती में पानी भरने समेत कई बीमारियां से ग्रस्त था। मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी।

बुधवार को मरीज की मौत हो गई। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 875 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी हुई है। इसमें 112 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लालकुआं में स्टेशन प्रबंधक समेत तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। मोटाहल्दू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. हरीश पांडे के अनुसार लालकुआं रेलवे स्टेशन में 65 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था। नैनीताल में पांच लोग शामिल हैं। अधिकांश मरीज हल्द्वानी व आसपास क्षेत्रों के हैं। 

ट्रूनेट में निगेटिव व आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव

नैनीताल : बागेश्वर से प्रशिक्षण के लिए एटीआई पहुंचे एक अभियंता की ट्रूनेट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट का नतीजा अलग-अलग आने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आने से पूर्व अभियंता ने बागेश्वर में यह दोनों टेस्ट करवाए थे। जिसमें से उसकी ट्रूनेट रिपोर्ट निगेटिव आई।  आरटीपीसीआर रिपोर्ट में अभियंता के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टिï हुई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अभियंता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने पर आनन-फानन में प्रशिक्षण कार्यक्रम रोक दिया गया है। जिसके बाद एटीआई के अधिकारियों स्टाफ का आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।

जिले में 439 स्वस्थ, एसटीएच से 25 मरीज डिस्चार्ज

जिले में बुधवार को ही 439 लोग स्वस्थ हुए हैं। एसटीएच में भर्ती 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डा. अरुण जोशी ने बताया कि इसमें नैनीताल के 20, ऊधमसिंह नगर के तीन और दो मरीज अल्मोड़ा के हैं। इस समय 203 रोगी भर्ती हैं। डा. जोशी ने बताया कि मरीजों ने अस्पताल में इलाज पर संतुष्टि जताई है।]

chat bot
आपका साथी