डीपीएस रानीपुर ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी हरिद्वार डीपीएस रानीपुर की ओर से नौंवी किड्स बी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:13 AM (IST)
डीपीएस रानीपुर ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
डीपीएस रानीपुर ने जीती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: डीपीएस रानीपुर की ओर से नौंवी किड्स बी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरिद्वार, रायवाला, लक्सर व रुड़की के 24 विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लेकर अपने सामान्य ज्ञान तथा बौद्धिक क्षमता का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया।

दो चरणों में हुई प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सभी प्रतिभागियों ने 50 प्रश्नों के उत्तर बीस मिनट के अंदर ऑनलाइन दिए। प्रथम चरण में विजयी छह विद्यालयों की टीमों ने प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रवेश कर फाइनल राउंड के लिए प्रतिभाग किया। दूसरे चरण में क्विज मास्टर की ओर से अलग-अलग चरणों में प्रत्येक टीम से एक-एक प्रतिभागी ने दस प्रश्नों के उत्तर दिए। अंतिम चरण में महाभारत व शास्त्रीय नृत्य, मुद्राओं पर आधारित दो-दो प्रश्न पूछे गए। इसमें मुद्राओं की लाइव प्रस्तुति डीपीएस रानीपुर के छात्र-छात्राओं ने दी। डीपीएस रानीपुर स्कूल के तीनों प्रतिभागियों ने सबसे कम समय में प्रश्नों के उत्तर देकर 110 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर अर्जित किया। इसमें बेस्ट क्विज का खिताब स्वस्ति सचदेवा ने अपने नाम किया। एसपी ग्लोबल स्कूल के छात्रों की टीम ने 30 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान व कैसकेड इंटरनेशनल स्कूल ने 25 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया। प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अनुपम जग्गा ने कहा कि उनका प्रयास विद्यार्थियों को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास व बौद्धिक कुशलता को बढ़ाना है, कहा कि हार जीत तो प्रतियोगिता का सिर्फ एक भाग है, सबसे महत्वपूर्ण है प्रतिभागिता करना एवं सीखने का जज्बा रखना। इस मौके पर मुख्य अध्यापिका अंजला कालरा ने भी सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी