बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, विभिन्न संगठनों ने फूंका पुतला

बहुजन समाज एकता मंच के नेतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों ने डॉ. आंबेडकर व उनके अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताए जाने पर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका।

By BhanuEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 11:37 AM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 11:37 AM (IST)
बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, विभिन्न संगठनों ने फूंका पुतला
बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, विभिन्न संगठनों ने फूंका पुतला

हरिद्वार, जेएनएन। बहुजन समाज एकता मंच के नेतृत्व में विभिन्न दलित संगठनों ने डॉ. आंबेडकर व उनके अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताए जाने पर बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। कहा कि दलित समाज के खिलाफ बयान देने पर बाबा रामदेव को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बाबा रामदेव की गिरफ्तारी की मांग की।

संगठन के चीफ मेहर सिंह व जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल के नेतृत्व में संगठनों के कार्यकर्ता भगत सिंह चौक पहुंचे और बाबा रामदेव के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा रामदेव ने बयानबाजी कर बहुजन समाज के महापुरुषों का अपमान किया है। पेरियाल व डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों को वैचारिक आतंकवादी बताया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर बवाल, दलित संगठनों ने उनके खिलाफ दी तहरीर

उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा किया जाए। कहा कि आजादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने व देश के विकास में योगदान करने वाले दलित समाज को वैचारिक आतंकवादी बताकर अपमानित किया जा रहा है। जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में भंवर सिंह, राजेंद्र श्रमिक व सीपी सिंह, विशाल राठौर, अमरदीप रोशन, सचिन पिहवाल व जयपाल सिंह, हाजी नईम कुरैशी, तीर्थपाल, रवि, रफी खान संजय आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: रोडवेज कर्मचारियों ने एक घंटे बसों का संचालन रखा बंद

chat bot
आपका साथी