UPSC Result 2023: हरिद्वार की अदिति तोमर बनीं IAS अफसर, भाई है एसीपी; सफलता के लिए दिए ये टिप्स

UPSC Result 2023 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247रैंक हासिल कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। अदिति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है। अदिति के पिता डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर है।

By Jagran NewsEdited By: Riya Pandey Publish:Tue, 16 Apr 2024 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2024 06:18 PM (IST)
UPSC Result 2023: हरिद्वार की अदिति तोमर बनीं IAS अफसर, भाई है एसीपी; सफलता के लिए दिए ये टिप्स
अदिति तोमर की सफलता पर मिठाई खिलाते माता-पिता

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में हरिद्वार कनखल निवासी अदिति तोमर ने 247रैंक हासिल कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। अदिति ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है उन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है।

अदिति के भाई उत्कर्ष तोमर  2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में लक्षद्वीप में एसीपी पद पर तैनात हैं। अदिति के पिता डॉक्टर तेजवीर सिंह तोमर एसएमजेएन कॉलेज में वाणिज्य विभाग में प्रोफेसर है। वहीं उनकी माता डॉक्टर शशि प्रभा तोमर महिला महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं।

यह भी पढ़ें- UPSC Result 2023: पूर्व डीजीपी की बेटी बनेंगी IPS अफसर, बैडमिंटन की हैं इंटरनेशनल खिलाड़ी; उत्तराखंड से है खास नाता

अदिति का कहना है कि सफल से सफलतम बनने के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे नियमित पढ़ाई के साथ ही विषय को अच्छी तरह से समझते हुए पढ़ना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Result 2023: पापा लग रहा कुछ ज्यादा हो गया... रिजल्ट देखने के बाद ऐसा था टॉपर आदित्य का रिएक्शन

chat bot
आपका साथी