UBSE 12th Result: मजदूर की बेटी ने 12वीं में पाया प्रदेश में 15वां स्थान, स्नातक के बाद UPSC को बनाया लक्ष्य

UBSE 12th Result- मलिन बस्ती के एक कमरे में मजदूर पिता के साथ गुजर करने वाली अनुराधा वर्मा ने अपने इरादों से साबित कर दिया है कि मेहनत के बूते मजदूर की बेटी भी आसमान छूने की कैफियत रखती है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 25 May 2023 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2023 05:02 PM (IST)
UBSE 12th Result: मजदूर की बेटी ने 12वीं में पाया प्रदेश में 15वां स्थान, स्नातक के बाद UPSC को बनाया लक्ष्य
अनुराधा भविष्य में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती है।

ऋषिकेश, जागरण संवाददाता: जिंदगी में यदि कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हो तो अभाव कभी भी सफलता के आढ़े नहीं आते हैं। मलिन बस्ती के एक कमरे में मजदूर पिता के साथ गुजर करने वाली अनुराधा वर्मा ने अपने इरादों से साबित कर दिया है कि मेहनत के बूते मजदूर की बेटी भी आसमान छूने की कैफियत रखती है। अनुराधा ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद इंटरमीडिएट की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 15वां स्थान प्राप्त किया है। अनुराधा भविष्य में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती है।

कुम्हार बाड़ा, आदर्श ग्राम, ऋषिकेश की एक गली में किराए के एक कमरे में माता-पिता और छोटी बहन के साथ जीवन गुजार रही अनुराधा वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश में 12 वीं की छात्रा रही है। उसने बोर्ड की परीक्षाओं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की वरिष्ठता सूची में 15 वां स्थान प्राप्त किया है।

अनुराधा वर्मा ने  470/500 अंक हासिल की है। उसने हिंदी  में 95, गृह विज्ञान में 99, कला पेंटिंग में 92, समाज शास्त्र में 95, अंग्रेजी में 89 अंक प्राप्त किए। पिता सोनू वर्मा पुताई करने वाले दिहाड़ी मजदूर हैं। माता निर्मला ग्रहणी है, परिवार में एक छोटी बहन संध्या है।

अनुराधा ने बताया कि परीक्षा में सफल होने के लिए उसने जब समय मिला तब पढ़ाई की। परिवार की स्थिति ऐसी नहीं कि वह ट्यूशन पढ़ सके। विद्यालय और घर पर रहकर ही मेहनत की। अनुराधा की इच्छा अब श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी करना है।

chat bot
आपका साथी