ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, लक्सर : खानपुर ब्रह्मपुर गांव में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के मामले में मारपीट को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 07:43 PM (IST)
ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्राम प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, लक्सर : खानपुर ब्रह्मपुर गांव में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के मामले में मारपीट को लेकर पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर ग्राम प्रधान व उसके भाई समेत चार आरोपितों केखिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्सर कोतवाली के खानपुर ब्रह्मपुर गांव में तीन जनवरी को शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की जांच के दौरान ग्राम प्रधान व शिकायतकर्ता के बीच मारपीट हो गई थी। पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत दोनों पक्षों के छह लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया था। मामले में शिकायतकर्ता विजय कुमार पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव में शौचालय निर्माण के संबंध में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी थी। जिसमें शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आने पर उसने इसकी शिकायत की थी। शिकायत पर तीन जनवरी को स्वजल विभाग के परियोजना प्रबंधक गांव में जांच के लिए आये थे। उन्होंने उसे फोन कर गांव में एक ग्रामीण के यहां संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाया था। विजय के अनुसार यहां ग्राम प्रधान व उसके पक्ष के लोग आ गये। इसके बाद ग्राम प्रधान व उसके चार साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। मामले में विजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित ग्राम प्रधान मुनीश अहमद, ग्राम प्रधान के भाई यूसूफ पुत्रगण जफर अहमद, दीपक पुत्र वेद प्रकाश व कृष्ण कुमार उर्फ पप्पन पुत्र पुन्ना निवासी ग्राम खानपुर ब्रह्मपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी