शुरू हुआ रेलवे फुटओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य

रेलवे फुटओवर ब्रिज पर जलभराव से यात्रियों और स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या पर दैनिक जागरण के खबर प्रकाशित करने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया है। विभाग की ओर से ओवरब्रिज के बाकी हिस्से पर भी टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:13 AM (IST)
शुरू हुआ रेलवे फुटओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य
शुरू हुआ रेलवे फुटओवर ब्रिज पर टाइल्स लगाने का कार्य

संवाद सूत्र, लक्सर: रेलवे फुटओवर ब्रिज पर जलभराव से यात्रियों और स्थानीय लोगों को होने वाली समस्या पर दैनिक जागरण के खबर प्रकाशित करने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया है। विभाग की ओर से ओवरब्रिज के बाकी हिस्से पर भी टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

लक्सर में रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए बने फुटओवर ब्रिज पर कुछ साल पहले विभाग की मरम्मत का कार्य कराया गया था। इस दौरान पुल के कुछ हिस्से में टाइल्स नहीं लगने के कारण यह हिस्सा नीचा और गहरा हो गया था। इसके चलते बारिश के दौरान यहां जलभराव हो जाता है। इससे रेल यात्रियों के अलावा फुट ओवरब्रिज का इस्तेमाल करने वाले सिमली, शिवपुरी, रेलवे कॉलोनी, मेन बाजार, लोको बाजार आदि के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दैनिक जागरण ने 18 जनवरी को इसे लेकर खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। इसके बाद हरकत में आए रेलवे विभाग ने फुटओवर ब्रिज के बाकी बचे हिस्से में भी टाइल्स लगाने का कार्य शुरू करा दिया गया है। स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इसे लेकर आइओडब्ल्यू को अवगत कराया गया था।टाइल्स लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी