चोरों ने ज्वालापुर विधायक की गली में चटकाए ताले

हरिद्वार के ज्‍वालापुर में चोरों ने विधायक आवास से फर्लांग भर की दूरी पर एक दफ्तर को निशाना बनाया। चोर दफ्तर से 40 हजार रुपये की नगदी और चांदी के सिक्‍के चोरी कर ले गए।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Mon, 02 Oct 2017 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Oct 2017 10:39 PM (IST)
चोरों ने ज्वालापुर विधायक की गली में चटकाए ताले
चोरों ने ज्वालापुर विधायक की गली में चटकाए ताले

हरिद्वार, [जेएनएन]: ज्वालापुर में बेखौफ चोरों ने विधायक आवास से फर्लांग भर की दूरी पर एक दफ्तर के ताले चटका डाले और 40 हजार की नगदी व चांदी के सिक्कों पर हाथ साफ कर दिया। घटना सोमवार तड़के चार बजे की है। पड़ोस का परिवार जागने पर चोर फरार हो गए। विधायक आवास के नजदीक चोरी की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्रीनगर में ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर का घर है। विधायक आवास से चंद कदम की दूरी पर ही टंडन ट्रेडिंग कंपनी का दफ्तर है। कंपनी मीठी सुपारी का कारोबार करती है। सोमवार तड़के चोरों ने दफ्तर के ताले चटकाकर 40 हजार की नगदी और इनामी योजना के सिक्के चोरी कर लिए।

पड़ोस में रहने वाला रविदत्त का परिवार जागने पर उन्होंने शोर मचाया तो चोर गाली गलौच करते हुए फरार हो गए। कंपनी के मालिक साकेत टंडन ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस विधायक आवास के सीसीटीवी खंगाल रही है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि चोरों का हुलिया पता कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: ...तो पुलिस ही टैंकर से चोरी करती रही तेल

यह भी पढ़ें: बहुचर्चित टीडीसी बीज घोटाले की जांच को एसआइटी गठित

chat bot
आपका साथी