त्योहारी सीजन में ज्वालापुर रेलवे रोड क्षेत्र की बंद रही आपूर्ति

त्योहारी सीजन में विद्युत कटौती से आमजन के साथ कारोबारियों को दिक्कतें हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 10:48 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 10:48 PM (IST)
त्योहारी सीजन में ज्वालापुर रेलवे रोड क्षेत्र की बंद रही आपूर्ति
त्योहारी सीजन में ज्वालापुर रेलवे रोड क्षेत्र की बंद रही आपूर्ति

जागरण संवाददाता,हरिद्वार: त्योहारी सीजन में विद्युत कटौती से आमजन के साथ कारोबारियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। रोजाना मरम्मत आदि कार्य के चलते क्षेत्र विशेष की बत्ती गुल कर दी जाती है। रविवार को कड़च्छ फीडर से पोषित क्षेत्रों में करीब पांच घंटे आपूर्ति बाधित रही। इससे ग्राहकों के साथ ही कारोबारियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

त्योहारी सीजन में ऊर्जा निगम की मनमानी से स्थानीय निवासियों के साथ ही कारोबारियों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। रोजाना मेंटेनेंस के नाम पर घंटों आपूर्ति रोकी जा रही है। शनिवार को गुरुकुल फीडर से पोषित जमालपुर, जट बहादरपुर, फेरूपुर, अजीतपुर, मिस्सरपुर, गाडोवाली आदि गांवों की बिजली प्रभावित रही थी। करीब पांच घंटे के बाद शाम सवा चार बजे आपूर्ति बहाल होने पर राहत मिली थी। कनखल क्षेत्र में भी छह घंटे आपूर्ति बंद रही थी। इधर रविवार को ज्वालापुर डिवीजन अंतर्गत कड़च्छ फीडर से पोषित ज्वालापुर रोड समेत आसपास की कॉलोनियों की आपूर्ति बंद रहने से स्थानीय निवासियों के साथ कारोबारियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। नव दुर्गा व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि धींगड़ा, महामंत्री प्रवीण कुमार आदि ने बताया कि त्योहारी सीजन में मेंटनेंस के नाम पर घंटों कटौती से कारोबार पर असर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि एक माह पूर्व भी मेंटनेंस के नाम पर घंटों कटौती की गई थी। उम्मीद थी कि त्योहारी सीजन में निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य रविवार की जगह बुधवार को किया जाना चाहिए। इधर ऊर्जा निगम ज्वालापुर डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरविद कुमार ने बताया कि मेंटनेंस कार्य के चलते कड़च्छ फीडर से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति रोकी गई थी।

chat bot
आपका साथी