.भिखारियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, हंगामा

जागरण संवाददाता हरिद्वार हरकी पैड़ी पर भिखारियों का तांडव आए दिन जारी है। रविवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:30 AM (IST)
.भिखारियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, हंगामा
.भिखारियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, हंगामा

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर भिखारियों का तांडव आए दिन जारी है। रविवार को भी भीख न देने पर भिखारियों ने जमकर उत्पात मचाया और पुलिस चौकी के सामने ही एक श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दिया। श्रद्धालु जब इसका विरोध कर रहा था तो एक भिखारी ने ब्लेड निकाल लिया। हालांकि गंगा सभा के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर डंडा फटकारा तब जाकर भिखारी वहां से हटे।

हरकी पैड़ी पर भिखारियों के झुंड अक्सर श्रद्धालुओं से उलझते हैं। भीख न देने पर भिखारी मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। रविवार को भी दो भिखारियों ने पुलिस चौकी के बाहर एक श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी। श्रद्धालु का कुसूर सिर्फ इतना था कि भिखारी को देने के लिए उसके पास खुले पैसे नहीं थे। मौजूद लोगों ने बताया कि नशे में धुत दिव्यांग भिखारी ने श्रद्धालु को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं एक भिखारी ने गाली-गलौज करते हुए ब्लेड का टुकड़ा निकाल लिया। श्रद्धालुओं का समूह उस जगह जुटता देख गंगा सभा के कर्मचारी आगे आए और उन्होंने लाठियां फटकारते हुए भिखारियों को वहां से हटाया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि भिखारी रोजाना श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करते हैं। पुलिस को भिखारियों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी