अधिकारियों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रुड़की : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत शनिवार को रुड़की के नेहरू स्टेडि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:28 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 09:28 PM (IST)
अधिकारियों ने किया  स्टेडियम का निरीक्षण
अधिकारियों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

जागरण संवाददाता, रुड़की : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत शनिवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में अटल आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण करेंगे। इसके अलावा कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया। वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार ने भी रुड़की पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

पिछले दिनों नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ¨सह रावत को शहर के विकास कार्यों का एक प्रस्ताव दिया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि रुड़की शहर के विकास में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। साथ ही विकास कार्यों को भी तेजी से कराया जाएगा। शनिवार को मुख्यमंत्री रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पहुंचेंगे। इसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल, एसपी देहात नवनीत भुल्लर, सीएमओ प्रेमलाल आदि ने नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया। एसपी देहात नवनीत भुल्लर ने बताया कि नेहरू स्टेडियम के आसपास से अतिक्रमण को हटाया गया है। इसके अलावा तलाशी अभियान भी चलाया गया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. नरेंद्र ¨सह ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अटल आयुष्मान योजना के तहत पात्रों को कार्ड वितरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी