विरोध के बाद फिर से शुरू हुआ एसपीएस का निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता रुड़की माहीग्रान में लोगों के विरोध के बाद गुरुवार को सीवरेज पंपिग स्टेश्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 May 2019 06:48 PM (IST)
विरोध के बाद फिर से शुरू हुआ एसपीएस का निर्माण कार्य
विरोध के बाद फिर से शुरू हुआ एसपीएस का निर्माण कार्य

जागरण संवाददाता, रुड़की: माहीग्रान में लोगों के विरोध के बाद गुरुवार को सीवरेज पंपिग स्टेशन (एसपीएस) का कार्य फिर से चालू हो गया। काम शुरू होने से एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है।

एसपीएस के निर्माण के दौरान आसपास के क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत का काम बेहद धीमी गति से चलने और पिछले कुछ दिन से काम रुकने के कारण गुस्साए स्थानीय लोगों ने बुधवार को एसपीएस का काम रुकवा दिया था। बुधवार के बाद गुरुवार को भी स्थानीय लोगों को मनाने के लिए एडीबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, एडीबी की ओर से एसपीएस का काम शुरू करने पर लोग फिर से भड़क गए। लोगों ने कहा कि जब तक उनके क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत का काम शुरू नहीं होता है। तब तक वे एसपीएस का काम भी प्रारंभ नहीं होने देंगे। जिसके बाद एडीबी की ओर से क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत के लिए श्रमिकों का इंतजाम किया गया। श्रमिकों के क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत का काम शुरू करने के बाद ही लोगों ने एसपीएस का काम चालू होने दिया। एडीबी के प्रोजेक्ट मैनेजर आरके रजवार ने बताया कि गुरुवार को एसपीएस का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। उनके अनुसार, एसपीएस का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है, लेकिन बार-बार काम बाधित होने की वजह से दिक्कत आ रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी