देश में कुछ असामाजिक ताकतें देश का माहौल खराब करने की कर रही हैं कोशिश : सीएम रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में कुछ असामाजिक ताकतें देश का महौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं।

By sunil negiEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 01:02 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 01:04 PM (IST)
देश में कुछ असामाजिक ताकतें देश का माहौल खराब करने की कर रही हैं कोशिश : सीएम रावत

हरिद्वार। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में कुछ असामाजिक ताकतें देश का महौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं।
आज डाम कोठी में सीएम हरीश रावत ने दैनिक जागरण से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के अंदर महौल सही नहीं है। पहले लोग रोटी के लिए हत्या करते थे, लेकिन अब इस महौल के कारण दो से तीन हत्याएं हो चुकी हैं। साहित्यकार के चेहरे पर कालिख पोती जाती है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अभिनेता अमीर खान के बयान से बौखलाने की क्या जरूरत है।

लोग अमीर खान को बताए कि भारत में उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अर्द्धकुम्भ के लिए बजट जारी न होने के सवाल पर कहा कि बिना बजट के काम नहीं रूक रहे हैं। राज्य सरकार शानदार तरीके से अर्द्धकुम्भ सम्पन्न कराएगी। विकास कार्यों को लेकर हो रहे कार्य पर सीएम ने संतोष जताया। उन्होंने कहा कि 60-70 फीसद बजट व्यय हो चुका है, शेष राशि भी जल्द ही खर्च की जायेगी।
पढ़ें:-मांगों को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स का कार्यबहिष्कार शुरू

chat bot
आपका साथी