42 लाख ठगी मामले की जांच एसओजी को

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : ज्वालापुर के आइसीआइसीआइ बैंक में 42 लाख की ठगी के मामले की जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:32 PM (IST)
42 लाख ठगी मामले की जांच एसओजी को
42 लाख ठगी मामले की जांच एसओजी को

संवाद सहयोगी, हरिद्वार : ज्वालापुर के आइसीआइसीआइ बैंक में 42 लाख की ठगी के मामले की जांच एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने एसओजी को सौंप दी है। एसओजी की टीम ने ठगी के शिकार हुए युवक से पूछताछ की है। सीसीटीवी कैमरे में आयी तस्वीरों के आधार पर भी ठगों की तलाश की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर मोड़ स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के अंदर 18 जुलाई को दिन दहाड़े एक निजी कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार से ठगों ने 42 लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया था। घटना के बाद बैंक अधिकारियों व पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद पुलिस ने बैंक अधिकारियों व ठगी के शिकार हुए कर्मचारी से भी पूछताछ की थी। कांवड़ मेले में व्यस्त रहने के कारण पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने मामले के खुलासे को एसओजी की टीम को कमान सौंपी है। शनिवार को एसओजी टीम ने बैंक पहुंचकर जानकारी जुटाई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में आयी तस्वीरों के आधार पर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी ने बताया कि जांच में खुलासा हो चुका है कि ठगों की संख्या सात थी। साथ ही रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

chat bot
आपका साथी