.अब मार्च नहीं अप्रैल में पूरा होगा सीवर प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, रुड़की : सीवर प्रोजेक्ट का कार्य अब मार्च में भी पूरा नहीं हो सकेगा। क्योंकि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 06:16 PM (IST)
.अब मार्च नहीं अप्रैल में पूरा होगा सीवर प्रोजेक्ट
.अब मार्च नहीं अप्रैल में पूरा होगा सीवर प्रोजेक्ट

जागरण संवाददाता, रुड़की : सीवर प्रोजेक्ट का कार्य अब मार्च में भी पूरा नहीं हो सकेगा। क्योंकि मार्च के अंत तक सीवर लाइन डालने और मेनहोल बनाने का काम तो पूरा हो जाएगा। लेकिन इलेक्ट्रिकल काम अप्रैल तक ही समाप्त हो सकेगा। ऐसे में एशियन डेवलपमेट बैंक (एडीबी) का दावा एक बार फिर से हवा-हवाई ही साबित होगा।

एडीबी की ओर से शहर में किए जा रहे सीवर प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि बार-बार आगे खिसक रही है। पिछले दिनों एडीबी के अधिकारी 31 मार्च तक काम पूरा करने का दावा कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर कार्यदायी संस्था का यह दावा खोखला साबित हुआ है। अभी आवास विकास और माहीग्रान में करीब 140 मीटर में सीवर लाइन डालनी बाकी है। जबकि 11 मेनहोल बनाए जाने का काम भी शेष है। हालांकि सीवर लाइन डालने एवं मेनहोल बनाने का काम तो 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इसके बाद माहीग्रान में बनाए जा रहे सीवरेज पंपिंग स्टेशन (एसपीएस) में इलेक्ट्रिकल काम और सीवर नेटवर्क की टे¨स्टग का काम भी बच जाएगा। जो अप्रैल में ही हो सकेगा। ऐसे में शहरवासियों को अप्रैल तक दिक्कत झेलनी पड़ेगी। एडीबी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर आरके रजवार के अनुसार अब केवल 140 मीटर में सीवर लाइन डालने और 11 मेनहोल बनाने का ही काम बचा है। जिसे 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। जबकि माहीग्रान में बनाए जा रहे एसपीएस में कुछ इलेक्ट्रिकल काम और नए सीवर नेटवर्क की टेस्टिंग का काम शेष रह जाएगा। जो अप्रैल में पूरा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि एडीबी की ओर से शहर में पिछले ढाई साल से अधिक समय से सीवर प्रोजेक्ट का कार्य किया जा रहा है। जबकि इस प्रोजेक्ट को गत वर्ष जुलाई 2018 में पूरा हो जाना था। लेकिन कार्य की धीमी गति के कारण बार-बार प्रोजेक्ट पूरा करने की अवधि आगे खिसकती रही है। पहले प्रोजेक्ट पूरा होने की की अवधि जुलाई 2018 से बढ़कर सितंबर पहुंची। इसके बाद सितंबर से दिसंबर, फिर दिसंबर से फरवरी 2019 तक आ गई। लेकिन इसके बाद भी यह सिलसिला इसी तरह से जारी रहा। फरवरी से मार्च और अब मार्च से अप्रैल तक समयावधि आगे खिसक गई है।

chat bot
आपका साथी