वॉलीबाल फाइनल में बीएससी द्वितीय वर्ष ने जीता खिताब

-बीएसएसी द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रथम वर्ष को हराया जागरण संवाददाता हरिद्वार चिन्मय डिग्री काल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Mar 2020 08:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 08:25 PM (IST)
वॉलीबाल फाइनल में बीएससी द्वितीय वर्ष ने जीता खिताब
वॉलीबाल फाइनल में बीएससी द्वितीय वर्ष ने जीता खिताब

-बीएसएसी द्वितीय वर्ष की टीम ने प्रथम वर्ष को हराया

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: चिन्मय डिग्री कालेज में चल रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन वॉलीबाल का फाइनल मैच बीएससी द्वितीय व प्रथम वर्ष की टीम के बीच खेला गया। बीएससी द्वितीय वर्ष की टीम ने तीन सेट में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

पांच सेट के मैच में पहला सेट बीएससी द्वितीय वर्ष ने 25-12 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में 25-18, तीसरे सेट में 25-22 के अंतर से जीत दर्ज कर द्वितीय वर्ष की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया। बीएससी द्वितीय वर्ष वॉलीबाल टीम के कप्तान शिवम कंसाना व टीम को प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा ने कहा खेल में जीत हार महत्वपूर्ण नहीं खेल की भावना अहम होती है। इसे बनाए रखना सभी का दायित्व है। इस दौरान स्पो‌र्ट्स कैप्टन धर्मेश सिंह, शैलेश त्रिपाठी, दीपक शर्मा, अमित राय, सुमित शर्मा, आकाश नागर, गौरव चौधरी, सिद्धार्थ, विशाल, पूजा, रिया, नंदिनी मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी