एसडीएम ने आधी रात में अवैध खनन पर मारा छापा

एसडीएम कुश्म चौहान ने मंगलवार देर रात पथरी क्षेत्र के कई गांवों में अवैध खनन पर औचक छापा मारा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 07:45 PM (IST)
एसडीएम ने आधी रात में  अवैध खनन पर मारा छापा
एसडीएम ने आधी रात में अवैध खनन पर मारा छापा

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एसडीएम कुश्म चौहान ने मंगलवार देर रात पथरी क्षेत्र के कई गांवों में अवैध खनन पर औचक छापा मारा। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त दो जेसीबी लोडर सीज किए गए। वहीं एसडीएम ने एंटी माइनिंग टीम के सदस्यों को अवैध खनन की ड्यूटी से हटा दिया।

बीते मंगलवार रात करीब साढ़े बारह बजे एसडीएम कुश्म चौहान पथरी क्षेत्र के बिशनपुर, भोगपुर, टांडाभागमल आदि गांवों में अवैध खनन की स्थिति को देखने के लिए पहुंची। एसडीएम की आने की भनक लगते ही माफिया अपने भैंसा बोगी छोड़कर जंगलों के रास्ते फरार हो गए। लेकिन एसडीएम ने टांडा भागमल और बिशनपुर में अवैध खनन कर रही एक-एक जेसीबी लोडर मशीन को पकड़कर सीज कर दिया। हैरत की बात तो यह रही कि एसडीएम के छापे की जानकारी खनन रोकने के लिए बनाई गई एंटी माइनिग टीम के सदस्यों को भी नहीं लगी। अवैध खनन होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने पर एसडीएम ने एंटी माइनिग में लगे चारों सदस्यों को ड्यूटी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। बताया कि उनकी ओर से आगे भी औचक छापा मारकर अवैध खनन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को भी कड़े निर्देश जारी किए कि वह भी अवैध खनन को लेकर संबंधित लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों की जवाबदेही तय करें। कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए वह लगातार खनन क्षेत्र में निगरानी करें और छापेमारी कार्रवाई करते रहें।

chat bot
आपका साथी