.लड़कियों को किसी से कम न समझें, उनका आत्मबल मजबूत रखें

संवाद सहयोगी, रुड़की: बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राजकीय प्राथ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 06:30 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 06:30 PM (IST)
.लड़कियों को किसी से कम न समझें, उनका आत्मबल मजबूत रखें
.लड़कियों को किसी से कम न समझें, उनका आत्मबल मजबूत रखें

संवाद सहयोगी, रुड़की: बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर में पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति(परम) के रंगकर्मियों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके माध्यम से रंगकर्मियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। बोए जाते हैं बेटे, उग आती हैं बेटियां, खाद-पानी बेटों को लहलहाती हैं बेटियां नाटक के मंचन ने ग्रामीणों की खूब वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडपुर की प्रधानाध्यापक हिना कौसर ने कहा कि लड़कियों को किसी से कम न समझें, आत्मबल को मजबूत रखें, ताकि वे प्रत्येक परिस्थिति का सामना कर सके। नाटक मंडली के टीम लीडर योगांबर पॉली ने बताया कि नाटक का उद्देश्य समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों से लोगों को अवगत कराना व उन्हें समझाना कि बेटी किसी पर बोझ नहीं हैं। वह भी सामाजिक जीवन का आधार है और बेटियों को भी शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। ताकि वह एक सम्मानपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके। नुक्कड नाटको के जरिए रंगकर्मियों ने बालिका शिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या और मताधिकार आदि महत्वपूर्ण विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया। बाल मुस्कान सांस्कृतिक क्लब के प्रभारी शिक्षक संजय शर्मा वत्स ने कलाकारों को अभियान के शुभंकर के तौर पर बालिका की कठपुतली भेंट की।

नुक्कड नाटक में योगांबर पोली, सुमित कुंवर, सुदीप घिल्डियाल, पारस रावत, प्रीति रावत, सोनाली रावत शामिल रहे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष अलाहुद्दीन, संजय शर्मा वत्स, सुमन चौहान, अनीता, नितिन कुमार, पंकज, इरफाना, छवि शर्मा, अफसाना, हसीना, अनम, इरफाना, सोनम, पूजा, इशरत जहॉ आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी