पौधारोपण कर बचाएं पर्यावरण: पांडेय

शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में ज्वालापुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में पौधे रोपे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:59 PM (IST)
पौधारोपण कर बचाएं पर्यावरण: पांडेय
पौधारोपण कर बचाएं पर्यावरण: पांडेय

हरिद्वार: शिक्षा मंत्री अरविद पांडेय ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में ज्वालापुर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज ज्वालापुर में आम का पौधा रोपा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं। इस दौरान उन्होंने सभी को जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, विधायक सुरेश राठौर, विधायक आदेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी आदि मौजूद रहे। इसके बाद शिक्षा मंत्री ने लालढांग के गैंडीखाता स्थित इंटर कालेज में पौधारोपण कर ग्रामीणों से पर्यावरण को बचाने में सभी का योगदान मांगा है। कहा कि आज पर्यावरण को बचाना अति आवश्यक है। प्रदूषण रूपी दुश्मन पर्यावरण को प्रदूषति करने में जुटा है। इसके लिए कोई और नहीं बल्कि हम सब खुद इसके जिम्मेदार हैं। इस मौके पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजपाल बगियाल, जितेंद्र पोखरियाल, मुकेश सूर्या, महेंद्र सिंह, अजय शर्मा, बीसी देवलियाल, शीशपाल पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी