दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आज से

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से प्रदेश में संस्कृत के प्रचार-

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 05:35 PM (IST)
दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आज से
दो दिवसीय राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता आज से

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से प्रदेश में संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए कराई जा रही संस्कृत छात्र प्रतियोगिता के क्रम में भूपतवाला के महाजन भवन में 19 व 20 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रदेश के सभी 13 जिलों की 156 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

संस्कृत अकादमी के सचिव गिरधर ¨सह भाकुनी ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत पहले सभी 95 विकास खंडों में कराई गई। इसके बाद 12-13 सितंबर को जनपदीय स्तर पर प्रतियोगिता कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में हुई। सभी 13 जिलों की टीमों में जिन प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उनके बीच राज्य स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता कराई जा रही है।

अकादमी के शोध अधिकारी डॉ. हरीशचंद्र गुरुरानी ने बताया कि प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक, संस्कृत समूहगान, संस्कृत नृत्य, संस्कृत आशुभाषण, संस्कृत वाद विवाद और श्लोकोचारण प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसका शुभारंभ बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे नैनीताल के सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री भगत¨सह कोश्यारी, अखिल भारतीय जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. प्रेमचंद शास्त्री, संस्कृत भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रताप ¨सह संयुक्त रूप से करेंगे। जबकि समापन व पुरस्कार वितरण 20 सितंबर की शाम मुख्य अतिथि सचिव संस्कृत शिक्षा डॉ. भूपेंद्र कौर औलख करेंगी।

chat bot
आपका साथी