आरटीआइ बोर्ड न लगा होने पर आयुक्त ने फटकारा

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 09:04 PM (IST)
आरटीआइ बोर्ड न लगा होने पर आयुक्त ने फटकारा

जागरण संवाददाता, रुड़की: नगर निगम रुड़की में सूचना का अधिकार व लोक सूचना अधिकारी का बोर्ड न लगा होने पर सूचना आयुक्त ने नाराजगी जताई है। आयुक्त ने एक महीने के भीतर नगर निगम में सूचना का अधिकार से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून के प्रेमनगर निवासी रामकृष्णमणि त्रिपाठी ने नगर निगम रुड़की से गणेशपुर में नाली निर्माण के संबंध में सूचनाएं मांगी थी। सूचना समय से न मिलने पर सूचना आयोग को शिकायत की गई थी। इसमें 23 जुलाई को नगर निगम रुड़की व अपीलकर्ता को बुलाया था। अपील के दौरान अपीलकर्ता ने नगर निगम रुड़की में सूचना का अधिकार, लोक सूचना अधिकारी के बोर्ड न लगे होने की जानकारी दी थी, जिस पर सूचना आयुक्त ने नाराजगी जताई। आयुक्त ने कहा कि एक महीने के भीतर सूचना का अधिकार, लोक सूचना अधिकारी बोर्ड लगाया जाए, जिससे आमजन को यह जानकारी मिल सके कि आरटीआइ के लिए किससे संपर्क करना है। सहायक नगर अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि सूचना आयुक्त के निर्देश का पालन किया जा रहा है। जल्द ही आरटीआइ से संबंधित बोर्ड लगा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी