-संपर्क मार्ग बदहाल, ग्रामीण बेहाल

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: संपर्क मार्गों का हाल खराब है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 08:20 PM (IST)
-संपर्क मार्ग बदहाल, ग्रामीण बेहाल
-संपर्क मार्ग बदहाल, ग्रामीण बेहाल

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: संपर्क मार्गों का हाल खराब है, जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।

पथरी क्षेत्र के संपर्क मार्गो की सुध नहीं लेने से ग्रामीणों को इनसे गुजरना मुश्किल भरा हो रहा है। धनपुरा से पथरी थाने तक, लक्सर मार्ग से शाहपुर तक, लक्सर मार्ग से रानीमाजरा, लक्सर मार्ग से कटारपुर और बिशनपुर तक, लक्सर मार्ग से जट बहादुरपुर और एक्कड़कलां, पथरी फाटक से लेकर इब्राहिमपुर तक बने संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हुए पड़े हैं। जिससे दुपहिया वाहनों को टूटी सड़कों से निकलना भारी हो रहा है। बरसात होने पर गड्ढों में तब्दील यह मार्ग तालाब बन जाते हैं। इससे लोगों को पैदल निकलना भी चुनौती भरा हो जाता है। एक्कड़ कलां के ग्राम प्रधान हारून, रानीमाजरा के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर, शाहपुर के संजय सरदार का कहना है कि सड़कों को बनाने के लिए लगातार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही है, लेकिन सड़कों को बनाने की जहमत नहीं उठा रहा है। जिससे ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क नहीं बनाए जाने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी