धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

हरिद्वार श्री पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का 34 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह शांति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 06:26 AM (IST)
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

हरिद्वार: श्री पा‌र्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। सुबह शांति धारा और पूजा प्रक्षालन तथा ध्वजारोहण हुआ। माता पद्मावती का चोला चढ़ाने की मांगलिक क्रियाएं पंडित पंकज जैन शास्त्री ने संपन्न कराई। कल्याण मंदिर स्त्रोत पाठ, काल सर्पदोष निवारण विधान की पूजा और अंत में महाआरती हुई।

पंडित पंकज जैन शास्त्री ने कहा कि राहु, केतु की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए काल सर्प दोष निवारण विधान किया जाता है। जब राहु, केतु के चक्र के मध्य समस्त ग्रह आते हैं तब कालसर्प दोष बनता है। इस विधान का पाठ भक्ति-भाव से करते हैं, उन्हें काल सर्प दोष से मुक्ति मिलती है। सुरेंद्र जैन, रविद्र जैन, सुशील जैन, नितिन जैन, पीयूष जैन, अनिल कुमार जैन, पूनम जैन, शैफाली जैन, मधु जैन, दर्शन जैन आदि मौजूद रहे। (संस)

chat bot
आपका साथी