.छह से नौ फरवरी तक बारिश का अनुमान

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 07:48 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 07:48 PM (IST)
.छह से नौ फरवरी तक बारिश का अनुमान
.छह से नौ फरवरी तक बारिश का अनुमान

जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर बादलों की आवाजाही का खेल चलता रहा। हालांकि बीच-बीच में धूप भी खिली। लेकिन बादलों के कारण शहरवासियों को ठिठुरन का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार छह से नौ फरवरी तक 68-83 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है।

गत दो-तीन दिनों से शहर में मौसम का मिजाज सर्द हो गया है। मंगलवार को भी शहर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह वातावरण में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही। जिस कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा और सड़कों पर आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे के साथ ही आसमान में बादलों ने भी डेरा डाले रखा। इसके चलते सुबह मौसम का मिजाज बेहद सर्द रहा। हालांकि सुबह दस बजे के बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होने लेगा और हल्की धूप निकलने लगी। लेकिन कुछ देर बाद पुन: बादल आ गए। इसके बाद दिनभर बादलों के आवाजाही का खेल इसी तरह से चलता रहा। अचानक से धूप खिल जाती तो वहीं दूसरे ही पल बादल आ जाते। ऐसे में लोगों को कंपकंपाती हुई ठंड का सामना करना पड़ा। साथ ही शाम ढलते ही मौसम में अधिक ठंड घुलने लगी। उधर, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार छह से लेकर नौ फरवरी तक 68-83 मिमी बारिश होने का पूर्वानुमान है। ऐसे में मौसम सर्द बना रहेगा। विशेषज्ञों के अनुसार किसान मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए आलू की अविलंब खुदाई कर लें। इसके अलावा सरसों के खेत में जल निकास का प्रबंध करें।

chat bot
आपका साथी