लेखपाल संघ ने दी एक से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एसआइटी जांच संबंधी एक सूत्रीय मांग पूरी न होने पर उत्तराखंड लेखपाल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 08:19 PM (IST)
लेखपाल संघ ने दी एक से 
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
लेखपाल संघ ने दी एक से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

संवाद सहयोगी, हरिद्वार: एसआइटी जांच संबंधी एक सूत्रीय मांग पूरी न होने पर उत्तराखंड लेखपाल संघ ने प्रदेशभर में एक फरवरी से कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी है। हरिद्वार स्थित तहसील के लेखपाल सभागर में हुई बैठक में यह निर्णय गया।

गुरुवार को हुई बैठक में लेखपाल संघ के प्रदेशाध्यक्ष ताराचंद घिल्डियाल ने कहा कि एसआइटी की ओर से किसी भी लेखपाल या राजस्व कर्मचारी की जांच की जाती है तो उसमें डीएम या कमिश्नर को भी शामिल किया जाता है, लेकिन अभी तक जितनी भी जांच हो रही है, उनमें ऐसा नहीं हो रहा है। जबकि एसआइटी के प्रारूप में यह दर्ज है। डीएम या कमिश्नर को जांच में शामिल करने के लिए लगातार मांग की जा रही है। इसके लिए शासन और सरकार से वार्ता भी हो चुकी है, लेकिन वार्ता में आश्वासन देने के बावजूद भी उनकी मांग पूरी नहीं हो रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अब आश्वासनों का दौर खत्म हो चुका है। जिससे नैनीताल में पहले से ही चल रहे कार्यबहिष्कार को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। जिससे मांग पूरी नहीं होने पर एक फरवरी से प्रदेशभर के लेखपाल तहसीलों में बनने वाले सभी प्रमाण पत्रों जैसे, स्थाई, जाति और आय आदि के साथ ही सभी राजस्व कार्यों से बहिष्कार कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन और सरकार की होगी। इस मौके पर प्रदेशा महामंत्री राधेश्याम पैन्यूली, हरिद्वार जिलाध्यक्ष जय ¨सह सैनी, जिलामंत्री ओमप्रकाश सैनी, हरिद्वार तहसील अध्यक्ष विजयपाल ¨सह चौहान, मंत्री बृजभूषण, उपमंत्री मनीष गुप्ता, संदीप सैनी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी