मरीज चढ़ रहे सीढि़यां, नहीं बदली लिफ्ट

राजकीय मेला अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद दस बेड के डायलिसिस यूनिट का संचालन तो हुआ लेकिन तीसरी मंजिल पर लगे इस यूनिट में जाने के लिए मरीजों को सीढि़यां चढ़ने की मजबूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:17 AM (IST)
मरीज चढ़ रहे सीढि़यां, नहीं बदली लिफ्ट
मरीज चढ़ रहे सीढि़यां, नहीं बदली लिफ्ट

जागरण संवाददाता, हरिद्वार: राजकीय मेला अस्पताल में लंबे इंतजार के बाद दस बेड के डायलिसिस यूनिट का संचालन तो हुआ, लेकिन तीसरी मंजिल पर लगे इस यूनिट में जाने के लिए मरीजों को सीढि़यां चढ़ने की मजबूरी है। अस्पताल प्रशासन ने यूनिट शुरू होने के बाद खराब लिफ्ट की जगह नई लगाने का प्रस्ताव भेजा जो नहीं बदली गई।

जिला मुख्यालय पर दस बेड का डायलिसिस यूनिट पीपीपी मोड पर चल रहा है। 29 अगस्त 2018 से लेकर 28 अगस्त 2025 तक इसका लाइसेंस है। इस दस बेड के यूनिट में डायलिसिस कराने आने वाले मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल प्रशासन ने दो साल पहले खराब पड़े लिफ्ट के बदले नई लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव डीजी हेल्थ और शासन को भेजा था। लिफ्ट के लिए कोई बजट जारी नहीं हुआ। इस बीच पिछले साल अगस्त में इसका संचालन भी शुरू हो गया। इससे आज भी डायलिसिस कराने आने वाले गंभीर मरीजों को भी सीढि़यां चढ़कर आना जाना पड़ रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता का कहना है इस प्रस्ताव के माध्यम से कोई बजट नहीं मिला। आगामी कुंभ को देखते हुए कुंभ मेला बजट से इस खराब लिफ्ट का प्रस्ताव सीएमओ के माध्यम से भेजा जा रहा है। नई लिफ्ट लगने से सहूलियत होगी।

chat bot
आपका साथी