नशे की रोकथाम के बताए उपाय

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में 'मादक पदार्थों के सेवन की र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 08:41 PM (IST)
नशे की रोकथाम के बताए उपाय
नशे की रोकथाम के बताए उपाय

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : सशस्त्र

प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार में 'मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम एवं जागरूकता' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड पुलिस के 40 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में मादक पदार्थों से होने वाले नुकसान व नशे की रोकथाम के लिए उठाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी गई। एनडीपीएस एक्ट की बारीकियां भी बताई गई।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग एवं पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के आदेश पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक नीरू गर्ग एवं उप सेनानायक सुरजीत ¨सह पंवार ने किया। कार्यशाला में नारकोटिक्स ब्यूरो उत्तराखंड के अधीक्षक रवि कुमार जोशी और विशेष लोक अभियोजन मोहन पंत ने मादक पदाथरें के सेवन का बढ़ता प्रभाव व नशे के कारण होने वाले तनाव और नुकसान तथा इसके रोकथाम पर विस्तृत प्रकाश डालकर जागरूक किया। पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के वैधानिक प्रावधान और विवेचना में रहने वाली कमी के निराकरण की जानकारी भी दी गई। कार्यशाला में एचडीआइ नरेन्द्र ¨सह मेहरा, निरीक्षक कुंदन ¨सह राणा, निरीक्षक प्रीतम ¨सह, उपनिरीक्षक मोहन गिरी, उपनिरीक्षक सरिता शाह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी