चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी को दबिश, हत्थे नहीं चढ़ा कोई

विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी। लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगे।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 06:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:36 PM (IST)
चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी को दबिश, हत्थे नहीं चढ़ा कोई
चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी को दबिश, हत्थे नहीं चढ़ा कोई

रुड़की, जेएनएन। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं लगे। आरोपितों के खिलाफ झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था। इन सभी आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।

खानपुर विधायक चैंपियन के समर्थक राव फुरकान, पहल सिंह और पप्पू ने मार्च में प्रेस वार्ता की थी। आरोप है कि प्रेस वार्ता में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में 27 मार्च को विधायक देशराज कर्णवाल की पत्नी वैजयंती माला ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर में आरोप लगाया था कि उनके समाज के बारे में भी गलत बात कही गई है। जिससे दो समुदाय के बीच तनाव बढ़ सकता है। साथ ही पुलिस को प्रेस वार्ता का वीडियो भी दिया गया था। सिविललाइंस कोतवाली पुलिस ने इस मामले में चैंपियन के समर्थक पप्पू, पहल सिंह और राव फुरकान पर मुकदमा दर्ज किया था। 

इस मामले की जांच एसआइ मंशा ध्यानी कर रही थी। आरोप है कि तीनों ही आरोपित विवेचना में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे। कोतवाली में बयान दर्ज कराने नहीं आ रहे थे। जिस पर पुलिस ने कोर्ट को इससे अवगत कराया था। जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने इन तीनों आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए। कोर्ट से वारंट जारी होते ही सिविललाइंस कोतवाली पुलिस की टीम ने तीनों आरोपितों के घर पर शनिवार की देर रात दबिश दी, लेकिन सभी आरोपित अपने घरों से फरार मिले। 

इसके अलावा इनके अन्य ठिकानों पर भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: स्टिंग प्रकरण में पुलिस ने बनाए 51 गवाह, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें: हाई प्रोफाइल लूट की रकम को बरामद नहीं कर पाई एसटीएफ

यह भी पढ़ें: हाईप्रोफाइल लूटकांड: आरोपित पुलिसकर्मी व साजिशकर्ता गए जेल

chat bot
आपका साथी