पुलिस जांच में बैंक प्रबंधक की आत्महत्या की बात आई सामने

संवाद सूत्र, लक्सर: पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के दौरान पुलिस को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jun 2018 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jun 2018 07:33 PM (IST)
पुलिस जांच में बैंक प्रबंधक की आत्महत्या की बात आई सामने
पुलिस जांच में बैंक प्रबंधक की आत्महत्या की बात आई सामने

संवाद सूत्र, लक्सर: पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की संदिग्ध मौत के मामले में जांच के दौरान पुलिस को उनकी हत्या के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं मिल सके हैं। पुलिस जांच में मृतक के आत्महत्या करने की बात सामने आई है।

मूल रूप से ग्राम माधोपुर गढ़ थाना नालंदा बिहार निवासी अशोक कुमार पीएनबी की गोवर्धनपुर शाखा में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात थे। 17 दिसंबर की देर शाम को लक्सर रायसी के मध्य उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही थी, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। मृतक के पुत्र राहुल कुमार ने एसएसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में कहा था कि उसके पिता का करीब चार माह पूर्व गोवर्धनपुर शाखा में स्थानांतरण हुआ था। पिछले कुछ समय से उसके पिता परेशान थे। उसके पिता ने उन्हें बताया था कि उनकी तैनाती से पूर्व बैंक में तैनात रहे अधिकारियों ने मिलीभगत कर कई ऐसे लोगों को ऋण दिया था, जिनकी वसूली नगण्य थी। उनकी ओर से ऋण वसूली का प्रयास किए जाने पर स्वयं को फंसता देख आरोपितों की ओर से उनकी हत्या कराई जा सकती है। उसके पिता 17 दिसंबर को घर से निकले थे, लेकिन शाम के समय उनका शव रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ था। एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन जांच में पुलिस को कोई ऐसे साक्ष्य नहीं मिल सके हैं। जिससे मृतक की हत्या किए जाने की आशंका को बल मिले। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने मृतक के आत्महत्या करने की बात ही सामने आई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी