फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग से पहले ही सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात

पद्मावत फिल्म रिलीजिंग से पहले ही हरिद्वार में सिनेमा हॉल्स में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गर्इ है। जिससे किसी भी तरह की कोर्इ अप्रिय घटना न घट सके।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Tue, 23 Jan 2018 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jan 2018 11:12 PM (IST)
फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग से पहले ही सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात
फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग से पहले ही सिनेमाघरों में पुलिस बल तैनात

हरिद्वार, [जेएनएन]: फिल्म पद्मावत को लेकर कोहराम बढ़ता ही जा रहा है। हरिद्वार जिले में पद्मावत फिल्म रिलीज होने से पहले ही सिनेमाघरों में पुलिस तैनात कर दी गर्इ है। साथ ही कोर्इ अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए भी सख्ती की गर्इ है। 

दरअसल, 25 जनवरी को पद्मावत फिल्म रिलीज हो सकती है और आशंका है कि फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन हो सकता है। इस आशंका के मद्देनजर हरिद्वार में सिडकुल और बहादराबाद के मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में पीएसी की तैनाती कर दी गई है। 

एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि फिल्म पद्मावत हरिद्वार में सिडकुल और बहादराबाद के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शांति व्यवस्था को देखते हुए दोनों सिनेमाघरों के बाहर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें: विरोध के बीच पद्मावत फिल्म के स्पेशल शो की बुकिंग शुरू

यह भी पढ़ें: पद्मावती फिल्म पर टिप्पणी को लेकर खूनी संघर्ष, फायरिंग

यह भी पढ़ें: हरिद्वार पहुंची फिल्म पद्मावती के विरोध की चिंगारी 

chat bot
आपका साथी