पथराव के मामले में 14 आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी मंगलौर मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में दो पक्षों के बीच हुए पथराव एवं संघर्ष म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 05:58 PM (IST)
पथराव के मामले में 14 आरोपित गिरफ्तार
पथराव के मामले में 14 आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मंगलौर: मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा में दो पक्षों के बीच हुए पथराव एवं संघर्ष में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपितों को भी चिह्नित करने में जुटी हुई है।

बुधवार रात मोहल्ला पठानपुरा में नमाज पढ़कर लौट रहे एक नमाजी के ऊपर किसी ने पानी से भरा गुब्बारा फेंक दिया। इसके बाद बवाल हो गया। दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिसमें एक दूसरे पर पथराव एवं कांच की बोतलों से हमला किया गया। पथराव के दौरान चौकी इंचार्ज आमिर खान समेत कई लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर बितर किया। मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीस से अधिक लोगों के खिलाफ बलवा, पथराव एवं शांति भंग समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। रात में दबिश दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि मोहल्ले के कासिफ, आस मोहम्मद, मोहम्मद जावेद, कय्यूम, तनवीर, तासीन, रियासत, मुकर्ररम, सुहेल, इकरार, एजाज, इस्तकार, इस्लाम के अलावा शकील निवासी ग्राम टिकरी थाना कोतवाली नई मंडी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अन्य आरोपितों को भी चिह्नित कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। 50 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी