- बस्ती के लोगों ने तहसील में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : इंदिरा बस्ती और जगजीतपुर में निशानदेही के विरोध में दोनों बस्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 06:11 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 06:11 PM (IST)
- बस्ती के लोगों ने तहसील में किया प्रदर्शन
- बस्ती के लोगों ने तहसील में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : इंदिरा बस्ती और जगजीतपुर में निशानदेही के विरोध में दोनों बस्तियों के लोगों ने संयुक्त जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुलूस के रूप में इंदिरा बस्ती से तहसील पहुंचे। जहां जोरदार प्रदर्शन करने के साथ ध्वस्तीकरण कार्रवाई रोकने और बस्तियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

मोर्चा के ओमपाल ¨सह, वीरेंद्र भारद्वाज, जगदीश प्रसाद आदि ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर हरिद्वार क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जबकि प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के इस आदेश बाद एक अध्यादेश जारी कर बस्तियों को तीन वर्ष तक ज्यों का त्यों रखने का निर्णय लिया। बावजूद प्रशासन बस्तियों में लाल निशान लगाकर गरीब लोगों में दहशत पैदा कर रहा है। इससे लोगों में जनाक्रोश बढ़ रहा है। इन्होंने ऐसी बस्तियों में ध्वस्तीकरण कार्रवाई रोकने के साथ सभी बस्तियों के नियमितीकरण और मठ, आश्रम, होटल, धर्मशालाओं की ओर से किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में नासिर अहमद गोपाल शर्मा, विश्वजीत, संजीव , विकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी