पुण्यतिथि पर याद किए गए लाला लाजपत राय

संवाद सहयोगी, रुड़की: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो की ओर से शनिवार को लाला ला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:39 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए  गए लाला लाजपत राय
पुण्यतिथि पर याद किए गए लाला लाजपत राय

संवाद सहयोगी, रुड़की: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो की ओर से शनिवार को लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने लाला लाजपत राय के जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही देश की आजादी में उनके योगदान के बारे में बताया गया।

पुरानी कहचरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लाला लाजपत राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि लाला लाजपत राय बेहद निर्भीक व्यक्ति थे। अंग्रेज उनका नाम सुनकर ही कांप जाते थे। उन्होंने अंग्रेज सरकार का विरोध करते हुए साइमन कमीशन को वापस भेजने के लिए आंदोलन चलाया। अंग्रेज सरकार का उन्होंने विरोध किया। देश की आजादी के लिए आंदोलन करते हुए अंग्रेजों ने उन पर लाठियां बरसाई, जिससे वह शहीद हो गए थे। इस मौके पर पंकज जैन, सुनील कुमार गोयल, अशोक कुमार, बाबू र¨वद्र पाल, राजेंद्र कुमार सैनी, जावेद अख्तर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी