रिश्तों की डोर मजबूत कर विदा हुए पाक ¨हदू

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : पाकिस्तान के ¨सध प्रांत से धर्मनगरी प्रवास में 94 पाक ¨हदुओं के ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:58 PM (IST)
रिश्तों की डोर मजबूत कर विदा हुए पाक ¨हदू
रिश्तों की डोर मजबूत कर विदा हुए पाक ¨हदू

जागरण संवाददाता, हरिद्वार : पाकिस्तान के ¨सध प्रांत से धर्मनगरी प्रवास में 94 पाक ¨हदुओं के जत्थे ने यहां पर पारंपरिक रीति रिवाज से कांवड़ उठाने व भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के साथ ¨हदू मंदिरों का दर्शन पूजन किया। पाक ¨हदू जत्थे ने स्थानीय रीति रिवाज निभाकर दोनों देशों के बीच रिश्तों की डोर मजबूत की। शनिवार देर शाम पाक ¨हदू जत्था ट्रेन से अगले पड़ाव बनारस रवाना हुआ।

श्रावण महीने में 19 जुलाई को पाकिस्तान के ¨सध प्रांत से 94 पाक ¨हदू हरिद्वार पहुंचे। जत्था भूपतवाला स्थित संत शदाणी दरबार में रुका। शनिवार को अपने धर्मनगरी प्रवास के आखिरी दिन पाक ¨हदू श्रद्धालुओं ने सुबह संत शदाणी घाट पर गंगा स्नान कर पूजन भी किया। इसके बाद दल लालमाता मंदिर पहुंचा। संत शदाणी दरबार रायपुर के पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर प्रसाद, पाकिस्तान के ¨सध प्रांत में स्थित शदाणी दरबार के संचालक संत भाई जयरामदास शदाणी सहित पूरे दल का लालमाता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास ने स्वागत किया। संत शदाणी दरबार पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर प्रसाद ने कहा कि हर साल हम अमृतसर स्थित लालमाता मंदिर में भी दर्शन करने जाते हैं। वहां जो सम्मान और अपनापन मिलता है वह अमूल्य है। ¨सध प्रांत के शदाणी दरबार के संचालक संत भाई जयराम दास ने पाकिस्तानी तीर्थ यात्रियों की ओर से सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा सम्मान समारोह ऊर्जा का काम करते हैं। यह न भूलने वाली स्मृतियां होती हैं जिन्हें संजोकर हम अपने साथ ले जाते हैं। इस दौरान संत शदाणी दरबार के मुख्य सेवक अमर लाल शदाणी, डॉ. हर्षवर्धन जैन, भारतमाता व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, डॉ. सीडी काला, स्थानीय पार्षद अनिल मिश्रा, शिवदास दुबे, ज्योति यादव के अलावा पाक ¨हदुओं के दल में चंददास, चंदर मल, सुखमन दास, नानक लाल, सागर कुमार, विशाल, रोशन लाल, रेजहु राम, धीरु राम, शरण कुमार, रवि कुमार, किरण देवी, ¨रकल, लता, रत्नाबाई आदि मौजूद रहे। शाम को दल के लोग बसों में बैठकर वाराणसी जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर संत शदाणी दरबार भूपतवाला के मुख्य सेवक अमर लाल शदाणी आदि ने उनसे गले मिलकर विदाई दी। अमर लाल शदाणी ने बताया कि पाक ¨हदुओं का दल हरिद्वार से जनता एक्सप्रेस ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुआ है। वहां तीन दिन प्रवास के बाद दल के लोग जगन्नाथ पुरी भी जाएंगे। वहां से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी